Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने लगाए प्रेशर आईईडी बम, विस्फोट में 3 ग्रामीण घायल [Naxalites planted pressure IED bombs in Chhattisgarh, 3 villagers injured in the explosion

0
5

Naxalites:

रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल के जंगलों में हुई।

मशरूम चुनने गए थे ग्रामीणः

जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग जंगल में मशरूम (फुटू) इकट्ठा करने गए थे। इसी दौरान वे नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पैर रख बैठे, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।
घायल ग्रामीणों की पहचान कविता कुड़ियम (16 वर्ष) , कोरसे संतोष (26 वर्ष) और चिड़ेम कन्हैया (24 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों ग्राम धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर के निवासी हैं।

पुलिस ने की अपीलः

फिलहाल घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। विस्फोट में उनके चेहरे और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगलों में जाते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा बलों को दें।

इलाके में दहशतः

इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

चाईबासा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, ओडिशा से लूटा गया विस्फोटक बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here