Sand Ghats started: बिहारः बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, अक्टूबर से शुरू होगा खनन [Bihar: Auction process of sand ghats started, mining will start from October]

0
10

Sand Ghats started:

पटना, एजेंसियां। बिहार में अक्टूबर से फिर नदियों से बालू खनन शुरू हो जायेगा। इसके लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने उन बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जिनकी नीलामी अब तक आरक्षित राशि अधिक होने या आकार बड़ा होने के कारण नहीं हो सकी थी। इसे लेकर विभागीय हुई, जिसकी बैठक की अध्यक्षता डिप्टी CM और खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की। बैठक में नीलामी में आ रही बाधाओं की गहन समीक्षा की गई और उन घाटों की स्थिति पर चर्चा हुई जो अब तक नीलाम नहीं हो पाए हैं।

घाटों की सूची तैयार करने का निर्देशः

मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऐसे घाटों की सूची तैयार करें और आवश्यकता पड़ने पर आरक्षित राशि में संशोधन का प्रस्ताव दें, ताकि नीलामी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घाटों की नीलामी को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। इसके साथ ही जिलों के सहायक निदेशकों और खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित जिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बालू घाटों की नीलामी को सुनिश्चित करें।

विज्ञापन देने का निर्देशः

मंत्री ने नीलामी प्रक्रिया को व्यापक प्रचार देने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में विभाग के सचिव, निदेशक, विभिन्न जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सरकार का उद्देश्य बालू खनन को पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित करना है, जिससे राज्य को राजस्व की प्राप्ति हो सके और अवैध खनन पर भी रोक लगाई जा सके।

इसे भी पढ़ें

अवैध बालू परिवहन पर खनन टास्क फोर्स ने की कार्रवाई, इनलोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here