Shubman Gill:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। भले ही लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसी पारी के साथ उन्होंने राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
गिल बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
अब गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीरीज में उनके अब तक 607 रन हो चुके हैं, जबकि राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड दौरे पर 602 रन बनाए थे।गिल की यह उपलब्धि इस लिहाज से और खास बन जाती है कि उन्होंने इस सीरीज में कप्तान के तौर पर टीम की जिम्मेदारी संभाली और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे टेस्ट में गिल ने 269 और 161 रनों की पारी खेलते हुए कुल 430 रन बनाए थे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा है। अब गिल की नजर इंग्लैंड के ग्राहम गूच के रिकॉर्ड पर है, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ सीरीज में 752 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगले चार पारियों में 146 रन और बनाने होंगे।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए
तीसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने भी 387 रन बनाए। इंग्लैंड दूसरी पारी में 192 रनों पर सिमट गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए सिर्फ 135 रन और चाहिए, जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें