Team India: 193 रन का टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया के 4 विकेट गिरे [Team India lost 4 wickets while chasing the target of 193 runs]

0
6

Team India:

लंदन, एजेंसियां। इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 6 विकेट और चाहिए। वहीं मुकाबले के 5वें और आखिरी दिन भारत को 135 रन की जरूरत है। आज का खेल दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के पास 90 ओवर्स हैं। भारत से केएल राहुल 33 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।

चौथे दिन इंग्लैंड 192 रन पर ऑलआउटः

चौथे दिन इंग्लैंड ने 2/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ढाई सेशन ही बैटिंग कर सकी और 192 रन बनाकर सिमट गई। जो रूट ने 40 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। नीतीश रेड्डी और आकाशदीप ने 1-1 विकेट लिया।

भारत का स्कोर 4 विकेट पर 58 रनः

तीसरे ही सेशन में भारत ने अपनी आखिरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 17.4 ओवर में ही 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके। करुण नायर ने 14, शुभमन गिल ने 6 और आकाशदीप ने 1 रन बनाया। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिले।

इसे भी पढ़ें

IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्टः भारत 242 रन पीछे, पंत और राहुल क्रीज पर, इंग्लैंड ने 387 रन बनाए, बुमराह को 5 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here