Employee Taking Bribe:
सरायकेला। ACB जमशेदपुर की टीम ने शनिवार दोपहर एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मामला सरायकेला के चांडिल अंचल कार्यालय का है। यहां कार्यरत राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है। चांडिल के कदमडीह निवासी राजेश हेंब्रम ने ACB को शिकायत की थी कि राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन ने दालग्राम की जमीन की पंजी-2 ऑनलाइन अपडेट करने के बदले 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
योजना बनाकर ACB ने की कार्रवाईः
राजेश की शिकायत पर ACB की टीम ने योजना बनाकर शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे शनि वर्मन को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम शनि वर्मन को अपने साथ जमशेदपुर ले गयी है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें
ACB का दावा- IAS विनय चौबे ने दिलवाया था विनय सिंह को 41 करोड़ का टेंडर!