Sex Scandal: FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉनजीनो इस्तीफा दे सकते हैं
वॉशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉनजीनो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। CNN के मुताबिक उन्होंने इस पर विचार भी शुरू कर दिया है।
इसके पीछे जेफरी एपस्टीन केस से जुड़ी फाइलों के खुलासे पर व्हाइट हाउस, FBI और अमेरिका के न्याय विभाग (DOJ) के बीच चल रहा विवाद बड़ी वजह माना जा रहा है।
बॉनजीनो और अटॉर्नी जनरल के बीच बहसः
बॉनजीनो और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी के बीच इस सप्ताह एक तेज बहस के बाद स्थिति और अधिक खराब हो गई है। FBI डायरेक्टर काश पटेल, बॉनजीनो, बॉन्डी और ट्रम्प की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी वाइल्स की बैठक हुई। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में यह विवाद खुलकर सामने आया।
शुक्रवार को वे दफ्तर नहीं पहुंचे, जिससे उनके इस्तीफे की अटकलें और तेज हो गईं।
अटॉर्नी जनरल पॉम बॉन्डी और FBI के बीच विवाद बढ़ाः
बैठक में यह सवाल किया गया कि क्या FBI की तरफ से एक मीडिया रिपोर्ट लीक की गई थी, जिसमें दावा किया गया कि एजेंसी और अधिक जानकारी सार्वजनिक करना चाहती थी, लेकिन जस्टिस डिपार्टमेंट ने रोक दिया।
हालांकि, बॉनजीनो ने इस रिपोर्ट को लीक करने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने उस रिपोर्ट के समर्थन में दिए गए बयान पर हस्ताक्षर भी नहीं किए।
बॉनजीनो और काश पटेल महीनों से बॉन्डी से नाराज थे। बॉन्डी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि FBI अभी भी मामले की समीक्षा कर रही है, जबकि वह जांच पहले ही न्याय विभाग को सौंप दी गई थी। इस लेकर नाराजगी और बढ़ गई।
इसे भी पढ़ें
Trump US-India deal: ट्रंप की अमेरिका-भारत डील: भारत को मिल सकती है कम टैरिफ की राहत