Chirag Paswan:
पटना, एजेंसियां। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए दी गई है। यह धमकी ‘मेराज इदिसी’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से भेजी गई है। इस संबंध में पटना साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
Chirag Paswan:धमकी पर पार्टी गंभीरः
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से तत्काल जांच और दोषी की गिरफ्तारी की मांग की है। डॉ. भट्ट ने कहा कि यह हमला न केवल एक जनप्रतिनिधि पर, बल्कि दलित नेतृत्व और लोकतंत्र की भावना पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Chirag Paswan:राजद पर लग रहा आरोपः
लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि “अप्रत्याशित हार के डर से राजद के आपराधिक तत्व, जो बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं, अब बौखलाहट में चिराग पासवान को धमकियां दे रहे हैं।”
Chirag Paswan:चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांगः
उन्होंने राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। पार्टी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि सरकार और प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़ें