Assam Election Survey:
दिसपुर, एजेंसियां। अगले साल होने वाले असम विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है, वहीं कांग्रेस ने सांसद गौरव गोगोई को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सीधा मुकाबला देने की रणनीति बनाई है। इसी बीच एक ताजा वोट वाइब सर्वे में सामने आए नतीजों ने इस लड़ाई को और भी रोमांचक बना दिया है।
Assam Election Survey:सर्वे के मुताबिक
सर्वे के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद के लिए हिमंत बिस्वा सरमा को 46% और गौरव गोगोई को 45% लोगों का समर्थन मिल रहा है, जो बताता है कि मुकाबला बेहद करीबी है। राज्य में मुस्लिम आबादी लगभग 34-40% के बीच है, जिससे दोनों ही दलों के वोट ब्लॉक लगभग बराबरी पर हैं। हालांकि सर्वे में यह भी सामने आया कि 50% लोग वर्तमान सरकार से असंतुष्ट हैं।
इनमें से 36% बहुत ज्यादा नाराज और 14% थोड़ा असंतुष्ट हैं। लेकिन जब पूछा गया कि असम के विकास के लिए कौनसी पार्टी बेहतर है, तो 50% लोगों ने बीजेपी और 40% ने कांग्रेस को चुना। इससे यह संकेत मिलता है कि नाराजगी के बावजूद लोग बीजेपी को एक स्थिर विकल्प मान रहे हैं। एक और दिलचस्प बात यह रही कि 75% लोगों ने अपने मौजूदा विधायक को बदलने की इच्छा जताई, लेकिन इनमें से 40% लोग पार्टी से नहीं, सिर्फ उम्मीदवार से नाराज हैं।
Assam Election Survey:2021 में कांग्रेस और AIUDF का गठबंधन था
2021 में कांग्रेस और AIUDF का गठबंधन था, जिससे बीजेपी को कड़ी टक्कर मिली थी, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी को 10% की बढ़त मिली। अगर विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन नहीं होता, तो कांग्रेस के लिए चुनौती बढ़ सकती है। हालांकि, गौरव गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस अभी भी मुकाबले में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
इसे भी पढ़ें