Big attack:
इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के झोब इलाके में शुक्रवार को एक यात्री बस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने क्वेटा से लाहौर जा रही बस को रोककर उसमें सवार यात्रियों से पहचान पत्र दिखाने को कहा और फिर पंजाब प्रांत के 9 यात्रियों को नीचे उतारकर गोलियों से भून दिया। सभी मृतक पंजाब के रहने वाले थे। इस वीभत्स घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक बलूच अलगाववादियों पर जताया जा रहा है जो लंबे समय से हिंसक गतिविधियों में लिप्त हैं। यह हमला पाकिस्तान में जारी जातीय और क्षेत्रीय संघर्ष की भयावह तस्वीर पेश करता है। सरकार ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। घायल यात्रियों का इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें