Vijay Deverakonda:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के 29 फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार के आरोप में जांच शुरू कर दी है। इस लिस्ट में लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचु लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल समेत कई नाम शामिल हैं। मामला साइबराबाद पुलिस की शिकायत पर दर्ज हुआ है, जिसमें कहा गया है कि ये सितारे इन ऐप्स का प्रचार कर रहे थे, जो खासकर मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के लोगों को वित्तीय संकट में डाल रहे हैं।
Vijay Deverakonda: मियापुर के एक व्यवसायी ने की शिकायत
मियापुर के एक व्यवसायी फणिंद्र शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस ने 19 मार्च 2025 को प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले को अब ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आगे बढ़ाया है। जांच में इन हस्तियों से प्रचार के लिए मिले भुगतान, वित्तीय लेनदेन और कर रिकॉर्ड की भी समीक्षा की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन ऐप्स में हजारों करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।
Vijay Deverakonda:विजय देवरकोंडा की टीम ने कहा
विजय देवरकोंडा की टीम ने कहा कि उन्होंने केवल 2023 में समाप्त हुए कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रचार किया था। प्रकाश राज ने स्वीकार किया कि 2016 में उन्होंने एक ऐप का प्रचार किया था, लेकिन बाद में दूरी बना ली। राणा दग्गुबाती ने कानूनी अनुपालन पर जोर दिया। यह मामला तेलुगु फिल्म उद्योग में बड़ा विवाद बन चुका है और कानूनी कार्रवाई का खतरा बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली जल बोर्ड केस में दाखिल की पहली चार्जशीट