Health Tips:
नई दिल्ली, एजेंसियां। किडनी कैंसर, जिसे रीनल कैंसर भी कहा जाता है, शरीर के लिए जानलेवा साबित हो सकता है अगर इसका समय पर पता नहीं चल पाया। कई बार शरीर में ऐसे सामान्य लक्षण नजर आते हैं जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। लगातार पीठ दर्द भी किडनी कैंसर का एक अहम संकेत हो सकता है। लोग इसे थकान, कमजोरी या पोषक तत्वों की कमी समझ बैठते हैं, लेकिन अगर दर्द बना रहता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
Health Tips: किडनी कैंसर के लक्षण:
पेशाब में खून आना (भले ही केवल एक बार हो)
लगातार पीठ या बगल में दर्द रहना
बिना किसी वजह वजन कम होना
थकान या ऊर्जा की कमी महसूस होना
किडनी की जगह गांठ या तरल पदार्थ महसूस होना
अगर ये लक्षण नजर आएं तो बिना देरी डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, या एमआरआई जैसे इमेजिंग टेस्ट कर सही जानकारी देंगे। अगर कोई गांठ मिले तो बायोप्सी भी की जा सकती है, जिससे पता चलता है कि वह कैंसर है या नहीं।
Health Tips: किडनी कैंसर के कारण:
धूम्रपान: ज्यादा धूम्रपान से किडनी को नुकसान और कैंसर का खतरा बढ़ता है।
मोटापा: अधिक वजन हार्मोन में बदलाव करता है, जो किडनी फंक्शन को प्रभावित करता है।
हाई ब्लड प्रेशर: नियंत्रित न होने पर किडनी कैंसर का जोखिम बढ़ता है।
फैमिली हिस्ट्री: परिवार में किडनी कैंसर का इतिहास होने पर खतरा बढ़ जाता है।
लंबे समय तक डायलिसिस: किडनी फेल होने पर डायलिसिस लेने वालों को जोखिम अधिक होता है।
किडनी कैंसर में समय पर जांच और इलाज बेहद जरूरी है। इसलिए किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें
Health Tips: यूरिक एसिड का स्तर बढ़ा तो हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ सकता है, जानिए कैसे बचें