MLA Jairam Mahto:
गिरिडीह। डुमरी के विधायक जयराम महतो ने मेधावी छात्रों को अपनी सैलरी की 75 फीसदी राशि दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपना एक चुनावी वादा भी पूरा कर दिया है। मंगलवार को नावाडीह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जयराम महतो ने मैट्रिक और इंटर में अच्छा करने वाले छात्र- छात्राओं को राज्यपाल संतोष गंगवार के हाथों सम्मानित करवाया। इस दौरान टॉपर छात्र- छात्राओं को लैपटॉप और टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। जयराम महतो ने चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर जनता उन्हें विधायक बनाती है, तो वह अपनी सैलरी के 75 प्रतिशत पैसे जनता के बीच बांट देंगे।
MLA Jairam Mahto:3 महीने की सैलरी 10 टॉपरों के बीच बांटीः
नावाडीह में आयोजित कार्यक्रम में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के वैसे छात्रों को आज सम्मानित किया गया जिन्होंने टॉप टेन रैंक हासिल किया था। जयराम महतो ने फ़िलहाल अपनी 3 महीने की सैलरी की 75 % राशि छात्रों के बीच बांटी है। आज के कार्यक्रम में 4 टॉपरों को लैपटॉप, 36 टॉपरों को टैबलेट और 70 पंचायत के 70 टॉपरों को राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया। एक विधानसभा क्षेत्र में किसी एक विधायक द्वारा ऐसा आयोजन करना और उसमें महामहिम राज्यपाल का मुख्य अथिति के रूप मे मौजूद रहना अपने आप में अनोखा है।
MLA Jairam Mahto:कार्यक्रम को लेकर लोगों में दिखा उत्साहः
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग अपने बच्चों को सम्मानित होता देख खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। इस भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ- साथ डीसी अजय नाथ झा और एसपी सहित जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
MLA Jairam Mahto:जयराम ने बताई आगे की योजनाः
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक जयराम महतो ने कहा है कि वह अब आगे किसान को मदद करेंगे। साथ ही जो बच्चे किसी कारणवश परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें भी प्रोत्साहित किया जायेगा। जयराम महतो ने कहा कि मैं जनता का विधायक हूं और मेरी हर चीज पर जनता का हक है। इसलिए मैं अपनी सैलरी उनके ही कल्याण के लिए उनके ही बीच बांट रहा हूं।
इसे भी पढ़ें
MLA Jairam Mahato: विधायक जयराम महतो के काफिले का वाहन पलटा, कई घायल