Aadhaar Card: अब Aadhaar Card बनाने या अपडेट कराने के लिए चाहिए ये Documents, जानिए पूरी लिस्ट [Now these documents are required to make or update Aadhaar Card, know the complete list]

0
15

Aadhaar Card:

रांची। अगर आप नया Aadhaar Card बनवाने की सोच रहे हैं या पुराने में कोई बदलाव जैसे नाम, पता या जन्मतिथि करना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 2025-26 के लिए दस्तावेजों की नई और अपडेटेड लिस्ट जारी कर दी है। अब आपके लिए यह जानना जरूरी हो गया है कि आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए कौन से कागजात की जरूरत होगी। UIDAI का यह नया नियम सिर्फ भारतीय नागरिकों पर ही नहीं, बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीयों मतलब OCI कार्ड धारकों, 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों और लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रहने वाले लोगों पर भी लागू होगा।

Aadhaar Card: UIDAI ने दस्तावेजों को चार कैटेगरी में बांटाः

  1. पहचान का प्रमाण (Proof of Identity – POI)
  2. पते का प्रमाण (Proof of Address – POA)
  3. जन्म तिथि का प्रमाण (Proof of Date of Birth – DOB)
  4. रिश्ते का प्रमाण (Proof of Relationship – POR)

पहचान के लिए मान्य दस्तावेजः

अगर आप आधार बनवा रहे हैं, तो पहचान साबित करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई एक देना

Aadhaar Card: जरूरी होगा :

पासपोर्ट
वोटर ID (EPIC)
पैन कार्ड (e-PAN भी चलेगा)
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकारी विभाग या PSU द्वारा जारी ID
नरेगा जॉब कार्ड
पेंशनर ID कार्ड
ट्रांसजेंडर ID कार्ड

Aadhaar Card: पते के सबूत के लिए जरूरी दस्तावेजः

अगर आप अपने आधार में पता बदलना चाहते हैं तो आप इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

बिजली, पानी, गैस या लैंडलाइन का बिल (तीन महीने से कम पुराना)
बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
रजिस्टर्ड किराया अनुबंध
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र

Aadhaar Card: जन्म तिथि सुधार के लिए जरूरी दस्तावेज :

स्कूल की मार्कशीट
पासपोर्ट
पेंशन से जुड़ा डॉक्यूमेंट जिसमें जन्म तिथि हो
सरकारी जन्म प्रमाणपत्र

Aadhaar Card: ऑनलाइन अपडेट का मौका अभी भी फ्रीः

UIDAI ने साफ किया है कि 14 जून 2026 तक लोग myAadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री में डॉक्यूमेंट्स अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको लॉगिन करना होगा, जरूरी स्कैन की गई फाइल्स अपलोड करनी होंगी और फिर OTP या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अपडेट के बाद आप नया e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Aadhaar card: ग्रामीणों को अब आधार कार्ड बनाना होगा आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here