Silver petrol pump :
जयपुर, एजेंसियां। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में एक अनोखी और चर्चा में आने वाली भेंट चढ़ाई गई है। डूंगला क्षेत्र के एक व्यापारी ने पेट्रोल पंप लगाने की मन्नत पूरी होने पर भगवान श्री सांवलिया सेठ को चांदी का बना हुआ पेट्रोल पंप और 56 भोग अर्पित किए।
Silver petrol pump :व्यापारी ने बताया
व्यापारी ने बताया कि पेट्रोल पंप लगाने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बावजूद उसे कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ा। इस कठिन दौर में उसने श्री सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी कि यदि वह इस काम में सफल हो जाता है तो भगवान को चांदी का पेट्रोल पंप अर्पित करेगा।
Silver petrol pump :मन्नत पूरे होने पर खुशी-खुशी चढ़ाया भेट
मन्नत पूरी होने पर व्यापारी ने खुशी-खुशी इस अनोखी भेंट को मंदिर में चढ़ाया। यह घटना भक्तों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। भक्तों द्वारा मंदिर में सोने-चांदी की भेंटें प्रायः की जाती हैं, लेकिन चांदी के पेट्रोल पंप की यह भेंट काफी अनूठी मानी जा रही है।राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की मन्नतें पूरी होने पर इस तरह की भेंट चढ़ाना परंपरा है, जो श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है।
इसे भी पढ़ें
Petrol pump worker beaten: धनबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट, छुट्टे पैसे को लेकर हुआ विवाद