26/11 Mumbai attack:
मुंबई, एजेंसियां। 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़ी जांच में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस वर्ष अप्रैल में अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया झेल रहे मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा से गहन पूछताछ की। यह पूछताछ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में की गई, जिसमें राणा ने खुद को पाकिस्तानी सेना का भरोसेमंद व्यक्ति बताया और कई अहम खुलासे किए।
राणा ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान की सेना के लिए संवेदनशील मिशनों पर तैनात रह चुका है, जिनमें सऊदी अरब में एक गुप्त मिशन भी शामिल था। उसने बताया कि सियाचिन में तैनाती के दौरान पल्मोनरी एडिमा हो जाने के कारण वह लंबे समय तक अनुपस्थित रहा और बाद में भगोड़ा घोषित कर बर्खास्त कर दिया गया।
26/11 Mumbai attack:26/11 के साजिशकर्ताओं से संबंध:
राणा ने अब्दुल रहमान पाशा, साजिद मीर और मेजर इकबाल को जानने की बात स्वीकार की – ये सभी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड माने जाते हैं।
26/11 Mumbai attack:डेविड हेडली को लेकर कई खुलासे:
तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली को लेकर कई खुलासे भी किये राणा ने बताया कि हेडली ने 2003-04 के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से तीन ट्रेनिंग कोर्स किए थे, और उसने मुंबई में इमिग्रेशन सेंटर खोलने का विचार अपना बताया, न कि हेडली का।
इसे भी पढ़ें
26/11 Mumbai Attack: तहव्वुर राणा के खिलाफ मुकदमे में नरेंद्र मान बने सरकारी वकील