Railway projects:
रांची। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दावा किया है कि विगत 11 वर्षों के शासन में रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है। रांची लोकसभा क्षेत्र में रेलवे की 4224 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाएं चल रही हैं। रांची, हटिया, मुरी, सिल्ली, चांडिल, राय, मैकलुस्कीगंज, झिमड़ी, गंगाघाट, टाटीसिलवे, नामकुम, पिस्का, बालसिरिंग जैसे दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों का समुचित विकास कार्य चल रहा है। वर्तमान में 732 करोड़ रुपए की लागत से रांची में ओवरब्रिज, अंडरपास और सबवे का निर्माण हो रहा है। इनमें से 16 पूर्ण हो चुके हैं और 16 पर काम चल रहा है।
Railway projects: कोडरमा-रांची रेलवे लाइन का दोहरीकरण पूराः
संजय सेठ ने बताया कि नामकुम, टाटीसिलवे और चांडिल में गुड्स शेड के अपग्रेडेशन का भी काम चल रहा है। 234 करोड़ रुपए की लागत से कोडरमा-रांची रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में थर्ड लाइन का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। 1932 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत चांडिल से अनार रेलवे लाइन का निर्माण भी प्रक्रियाधीन है।
Railway projects: चुटिया में 2 और हटिया में 1 आरओबी बन रहेः
एनएच के साथ मिलकर रेलवे 120 करोड़ की लागत से लेवल क्रॉसिंग का निर्माण कर रहा है। यह ईचागढ़ और रांची को जोड़ेगा। चुटिया में दो आरओबी और एचईसी के समीप एक आरओबी की स्वीकृति मिल गई है। रांची और हटिया स्टेशन अमृत स्टेशन परियोजना के अलावा 88 करोड़ की लागत से ट्रैक निर्माण व अन्य कार्य चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से अपराधियों ने मांगी 50 लाख