Gopal Khemka murder case: शूटर उमेश को इसी ने दिया था हथियार
पटना, एजेंसियां। गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया जब 8 जुलाई 2025 की सुबह पटना पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी राजा को मार गिराया। राजा पर आरोप था कि उसने शूटर उमेश को अवैध हथियार उपलब्ध कराए थे, जिसका इस्तेमाल पटना के मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या में किया गया था।
घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया इलाके में हुई, जहां SIT और STF की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। पुलिस को देखते ही राजा ने भागने की कोशिश की और ईंट-भट्ठा के पास से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह मारा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजा लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री में संलिप्त था और उसी के नेटवर्क से उमेश ने खेमका की हत्या के लिए हथियार हासिल किया था।
Gopal Khemka murder case: क्या है मामला ?
गौरतलब हो कि 4 जुलाई की रात गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया और जांच तेज कर दी गई। अब तक इस मामले में दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ हो चुकी है और कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें शूटर उमेश और मास्टरमाइंड अशोक शामिल हैं।
पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे जमीन से जुड़ा विवाद हो सकता है, लेकिन अभी तक कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है। खेमका पटना और बिहार के बड़े कारोबारी थे और उनकी हत्या से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था। एनकाउंटर के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दे सकती है।
इसे भी पढ़ें
Businessman Gopal Khemka: बिहार में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्य