HEC employees:
रांची। रांची स्थित हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HEC) के कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनमें भारी असंतोष है। हटिया कामगार यूनियन (ATUC) के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कर्मचारियों और स्थानीय यूनियनों से अपील की है कि वे 9 जुलाई 2025 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में भाग लें और एकजुट होकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि बिना संघर्ष के वेतन की उम्मीद करना व्यर्थ है, क्योंकि HEC में श्रम कानूनों का लगातार उल्लंघन हो रहा है और प्रबंधन इस पर मौन है।
HEC employees:लालदेव सिंह ने बताया
लालदेव सिंह ने बताया कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आयोजित इस हड़ताल में HEC के साथ-साथ अन्य स्थानीय यूनियनें भी हिस्सा लेंगी। उन्होंने कर्मचारियों की उन आशंकाओं पर भी बात की, जहां वे एक दिन की वेतन कटौती के डर से पीछे हट सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब नियमित वेतन मिल ही नहीं रहा, तब एक दिन की कटौती का डर छोड़कर भविष्य की लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। उ
HEC employees:HEC प्रबंधन खुद ले रहे हाईकोर्ट का सहारा
उन्होंने निदेशक (कार्मिक) के साथ हुई पिछली बैठक का हवाला देते हुए बताया कि जब बकाया वेतन और वेतन पर्ची पर सवाल पूछा गया, तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला और अब तो HEC प्रबंधन खुद हाईकोर्ट का सहारा लेने लगा है, जिससे साफ है कि उन्हें भी कर्मचारियों को भुगतान को लेकर भरोसा नहीं रहा।
लालदेव सिंह ने कहा कि संघर्ष के बिना अधिकार नहीं मिलते और कभी-कभी अपने हक के लिए वेतन कटवाकर भी लड़ाई लड़नी पड़ती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे एकजुट होकर 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाएं, क्योंकि यही एक मौका है जब प्रबंधन को कर्मचारियों की ताकत दिखाई जा सकती है और उनके बकाया हक के लिए दबाव बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें