YouTuber Manish Kashyap :
पटना, एजेंसियां। BJP का दामन छोड़ने के बाद चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने अब प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। सोमवार को पटना के शेखपुरा हाउस में प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मनीष कश्यप ने भावुक होते हुए कहा कि “मेरे पास शब्द नहीं है, कुछ नहीं बोल पा रहा हूं”।
YouTuber Manish Kashyap :बिहार बदलना चाहता है मनीषः
प्रशांत किशोर ने कहा कि “मनीष बिहार का वो लड़का है, जो इसे बदलना चाहता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को ‘बिहारी’ कहलाना अपमान न लगे”। किशोर ने कहा कि “मनीष किसी बड़े उपद्योगपती के बेटे नहीं हैं, बल्कि उसने संघर्ष और मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने मनीष कश्यप की भूमिका को पार्टी में अहम बताते हुए कहा कि वे बदलाव की आवाज हैं”।
YouTuber Manish Kashyap :बिहार की सच्चाई किसी से छिपी नहीः
मनीष कश्यप ने इस दौरान जनसभा को संबधित किया और कहा कि “हम BJP में 13 महीने थे लेकिन बिहार की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। यहां लूट मची है। बिहार को सुरक्षित करने के लिए जन सुराज की सरकार बनाना जरूरी है”। उन्होंने आगे कहा “2025 का विधानसभा चुनाव बिहार के भाग्य का चुनाव है। प्रशांत किशोर को मौका दीजिए हम पूरे विश्वास से कह सकते हैं कि आने वाले 5 साल बिहार के युवाओं, किसानों और आम लोगों के होंगे”।
YouTuber Manish Kashyap :चनपटिया से लड़ सकते हैं चुनावः
कहा जा रहा है कि मनीष कश्यप जन सुराज पार्टी से पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मनीष कश्यप ने 25 अप्रैल 2024 को BJP की सदस्यता ली थी। लेकिन, केवल डेढ़ सालों के बाद ही यानी 7 जून 2025 को उन्होंने फेसबूक लाइव के जरिए उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।
इसे भी पढ़ें
Manish Kashyap: बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने की बगावत, बोले- मोदी की बिहार रैली फ्लॉप होनी चाहिए