Saira Banu: सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद कर लिखा– “वो हमेशा रहेंगे, मेरे और इस देश के दिल में” [Saira Banu remembers Dilip Kumar and writes- “He will always remain in my and this country’s heart”]

0
11

Saira Banu:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के ‘ट्रेजडी किंग’ कहे जाने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसने लाखों दिलों को छू लिया। सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिलीप साहब की जवानी से लेकर वृद्धावस्था तक की दुर्लभ तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स शामिल थीं। इस इमोशनल वीडियो के साथ ‘अकेले ही अकेला चला है’ गाना लगाया गया, जो उनके अकेलेपन और भावनात्मक पीड़ा को व्यक्त करता है।

सायरा बानो ने लिखा

पोस्ट के साथ एक लंबा नोट साझा करते हुए सायरा बानो ने लिखा कि दिलीप साहब की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। उन्होंने उनकी यादों के सहारे जीना सीख लिया है, लेकिन हर साल यह दिन उन्हें भावुक कर देता है। उन्होंने दिलीप कुमार को अपने जीवन का सबसे कीमती रत्न बताया। सायरा बानो ने आगे लिखा, “दिलीप साहब न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने अपने व्यवहार, सौम्यता और संवेदनशीलता से साधारण पलों को भी अमर बना दिया। वे राजनेताओं, कलाकारों और बुद्धिजीवियों के प्रिय मित्र थे।”

दिलीप साहब हमेशा हमारे बीच हैं

उन्होंने एक किस्सा भी साझा किया – “एक शाम हमारा घर शास्त्रीय संगीत की धुनों से गूंज रहा था, दरबार सजा हुआ था, लेकिन साहब चुपचाप एक कोने में बैठकर संगीत का आनंद ले रहे थे। उनका यह सादगी भरा अंदाज़ उन्हें खास बनाता था।” पोस्ट का अंत करते हुए सायरा बानो ने लिखा, “दिलीप साहब हमेशा हमारे बीच हैं। अल्लाह उन्हें जन्नत में ऊंचा मकाम दे।”यह श्रद्धांजलि सिर्फ एक पत्नी की भावनाएं नहीं थीं, बल्कि पूरे भारत की ओर से उस कलाकार के लिए प्रेम और आदर का प्रतीक थीं, जिसने हिंदी सिनेमा को नई पहचान दी।

इसे भी पढ़ें

तलाक के बाद भी एक दूसरे का साथ देंगे सायरा बानो और ए आर रहमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here