Simdega child reform home: सिमडेगा बाल सुधार गृह से 6 बच्चे फरार, मचा हड़कंप [6 children absconded from Simdega child reform home, commotion ensued]

0
10

Simdega child reform home:

सिमडेगा। सिमडेगा जिले के बाल सुधार गृह से बीती रात छह बच्चे फरार हो गए। फरार बच्चों पर हत्या समेत कई गंभीर अपराधों मामले दर्ज हैं। इससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बच्चों ने ड्रम की मदद से दीवार फांदकर अंधेरे का फायदा उठाया और भाग निकले। फरार बच्चों में लातेहार से एक, पश्चिमी सिंहभूम से दो और गुमला से तीन बच्चे शामिल हैं।

पुलिस कर ही फरार बच्चों की तलाशः

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर और एसडीपीओ सिमडेगा मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। वहीं, पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और किशोरों की तलाश जारी है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवालः

इस घटना ने बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा में हुई चूक की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें

बाल सुधार गृह से बाल कैदियों के भागने पर बाबूलाल मरांडी ने सरकार को दी ये सलाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here