PM Modi:
ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना), एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के विदेश दौरे के तीसरे और अंतिम चरण में शनिवार को अर्जेंटीना पहुंचे। राजधानी ब्यूनस आयर्स में उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय भारतीय समुदाय ने ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई गई।
भारतीय समुदाय से मुलाकात
पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में बसे भारतीयों से संवाद किया। भारतीय मूल के अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीएम मोदी से मिलना गर्व की बात है और वे चाहते हैं कि भारत और अर्जेंटीना के संबंध व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के स्तर पर और मजबूत हों।
सांस्कृतिक प्रस्तुति से मोदी अभिभूत
उनके स्वागत में पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति देने वाली कलाकार ज़िनिया ने कहा कि “यह जीवन बदल देने वाला अनुभव था। हमने महीनों की तैयारी की थी और जब प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान से देखा और हमें बधाई दी, तो गर्व महसूस हुआ।”
कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की यात्रा याद दिलाई
पीएम मोदी की यात्रा पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1968 की अर्जेंटीना यात्रा को याद किया। उन्होंने बताया कि टैगोर ने भी 1924 में अर्जेंटीना का दौरा किया था और साहित्यकार विक्टोरिया ओकैम्पो के आमंत्रण पर समय बिताया था। साथ ही उन्होंने यूएनसीटीएडी और ग्लोबल साउथ की संकल्पना पर भी चर्चा की।
आगे का कार्यक्रम
पीएम मोदी अर्जेंटीना में राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और कुछ प्रमुख फुटबॉल खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे। उनका यह दौरा भारत-अर्जेंटीना संबंधों को नई दिशा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें