Sai International School:
कोडरमा। कोडरमा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल असनाबाद के प्रिंसिपल ने यूकेजी के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों ने आज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
7 साल का है मासूम छात्रः
जानकारी के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल रितेश कुमार ने 7 वर्षीय छात्र राज कुमार को इसलिए पीटा, क्योंकि उसने अपनी नोट्स की कॉपी को पानी में भिगो दिया था। प्रिंसिपल ने डंडे से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। कुछ जगहों पर चमड़ा तक फट गया है।
ऐसे मामला आया सामनेः
पीड़ित छात्र के मामा भानू सिंह ने बताया कि वे शुक्रवार शाम को अचानक स्कूल पहुंचे थे। वहां उन्हें पता चला कि प्रिंसिपल ने उनके भांजे की पिटाई की है। बच्चे को तुरंत नवलशाही स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया।
छात्र के परिजनों ने शनिवार को नवलशाही थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने कहा कि आवेदन मिलते ही स्कूल संचालक और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्राचार्य ने माना, उनसे गलती हुईः
इधर प्रिंसिपल रितेश कुमार ने अपनी गलती मानी है। उनका कहना है कि बच्चे ने पिछले 6 महीने के नोट्स को पानी में भिगोकर खराब कर दिया था। गुस्से में उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने बच्चे के अभिभावक से माफी भी मांगी है।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली : आठवीं कक्षा की छात्र की पिटाई के बाद डंडा गुप्त अंग में डाला, सहपाठी गिरफ्तार