अमरनाथ यात्रा- चंदरकोट में काफिले की बसें टकराईं, 36 घायल, पहलगाम रूट पर हादसा, बस के ब्रेक फेल हुए थे अब तक 30 हजार दर्शन कर चुके [Amarnath Yatra- Convoy buses collided in Chanderkot, 36 injured, accident on Pahalgam route, bus brakes failed, 30 thousand people have visited till now]

0
27

Amarnath Yatra:

श्रीनगर, एजेंसियां। अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई। रामबन जिले में चंदरकोट लंगर के पास हुए हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए हैं। हादसा तब हुआ, जब ब्रेक फेल होने के कारण एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इससे काफिले में शामिल तीन और बसें आपस में टकरा गईं।

खबर मिलते ही रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया है। बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से पहलगाम के लिए रवाना किया गया है।

Amarnath Yatra : 6,900 से तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवानाः

इससे पहले भारी बारिश के बावजूद 6,900 से तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शनिवार को भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ। इस जत्थे में 5196 पुरुष, 1427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु और साध्वी तथा एक ट्रांसजेंडर शामिल है।

Amarnath Yatra: 26,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शनः

यात्रा शुरू होने के दूसरे दिन शुक्रवार शाम 7 बजे तक 26,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर लिए थे। यह संख्या बढ़कर 30 हजार हो गई है। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी।

Amarnath Yatra: 9 अगस्त को होगा यात्रा का समापनः

38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से

जारी है। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।

Amarnath Yatra: 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री करा चुके रजिस्ट्रेशनः

अबतक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं। यहां रोज 2000 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन जारी है।

इसे भी पढ़ें

Amarnath Yatra: अमरनाथ में पहली आरती हुई, पहलगाम से पहला जत्था रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here