Land Deal:
रांची। रांची के बुढ़मू में हुई एक जमीन के सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगा है। पलामू हुसैनाबाद के रहने वाले विश्वरंजन कुमार ने एक जमीन खरीद से जुड़े मामले में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 4 मार्च 2024 को रांची जिले के बुड़मू थाना क्षेत्र के उड़ीया मौजा में स्थित जमीन (खाता नंबर- 55, प्लॉट नंबर- 2280, रकबा- 29 डिसमिल) को खरीदने के लिए राजीव कुमार नाथ शाहदेव से एकरारनामा किया था। यह सौदा आपसी सहमति से कुल 51 लाख रुपये में तय हुआ था। बाद में अमीन से नापी कराने पर पता चला कि जमीन 29 डिसमिल नहीं, बल्कि 27 डिसमिल ही है। इस बात से उन्हें यह महसूस हुआ कि उन्हें गलत जानकारी देकर गुमराह किया गया।
पूरा पैसा देने के बाद भी महज 18 डिसमिल की रजिस्ट्रीः
विश्वरंजन कुमार का कहना है कि अब तक उन्होंने कुल 47 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सिर्फ 18 डिसमिल जमीन का ही रजिस्ट्री किया गया है। बाकी बची 9 डिसमिल जमीन का भी ऑनलाइन भुगतान उन्होंने राजीव कुमार नाथ शाहदेव के कहने पर कर दिया है, लेकिन अब तक उस हिस्से का भी निबंधन नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर विश्वरंजन कुमार काफी परेशान हैं और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बाबत उन्होंने ठाकुरगांव थाना प्रभारी को पत्र भी लिखा है।
इसे भी पढ़ें
Land dispute: बिहार के मथुरापुर गांव में जमीन के विवाद ने लिया हिंसक रूप, फायरिंग से युवक घायल