Anil Vij’s big statement: अनिल विज का बड़ा बयान: हिंदी विरोध को बताया देश विरोध, केजरीवाल और समाजवादी पार्टी पर बोला हमला [Anil Vij’s big statement: Called opposition to Hindi as anti-national, attacked Kejriwal and Samajwadi Party]

0
32

Anil Vij’s big statement:

चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिंदी का विरोध करना, हिंदुस्तान का विरोध करना है क्योंकि हिंदी देश की मातृभाषा है और यह पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है। विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती, बल्कि यह एक राष्ट्रवादी पार्टी है।

विज ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता का यह कहना कि आतंकवादी और बीजेपी धर्म पूछकर मारते हैं, पूरी तरह से अल्पज्ञान का प्रदर्शन है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को सलाह दी कि वे पहले बीजेपी का सही चरित्र जान लें, फिर ऐसे बयान दें।

जीएसटी पर राहुल गांधी को घेरा

राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को ‘आर्थिक अन्याय का हथियार’ कहे जाने पर अनिल विज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जबरन जीएसटी नहीं वसूली जाती, बल्कि यह देश की आर्थिक तरक्की का संकेत है। विज ने कहा कि कारोबार बढ़ रहे हैं, रोजगार मिल रहे हैं, इसीलिए जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी हो रही है। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।

केजरीवाल पर भी किया कटाक्ष

विज ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल हार को ‘ऊपर-नीचे’ का खेल बता रहे हैं, तो भगवान करे वे हमेशा नीचे ही रहें। विज ने आप पार्टी पर जनता को सरकार के पैसे से लालच देने और राजनीति को गंदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस पार्टी के नेता और मंत्री जेलों में हैं और यह पार्टी अब धरातल पर पहुंच चुकी है।

इसे भी पढ़ें

आरक्षण सियासत में ताजा घमासान: अनिल विज ने मुस्लिम आरक्षण को बताया ‘ग़लत’, कांग्रेस पर आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here