PFRDA Officer Grade-A:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने ऑफिसर ग्रेड-ए यानी असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती का मौका दिया है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के तहत कुल 40 पद भरे जाएंगे।
आवेदन की तारीखें और प्रक्रिया:
आवेदन 2 जुलाई 2025 से ऑनलाइन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट pfrda.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
योग्यता और आयु सीमा:
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है। आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी — अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 साल और ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क:
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। पहला चरण पेपर-I होगा जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग, गणितीय क्षमता और सामान्य जागरूकता से संबंधित 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा 100 अंकों की होगी और समय अवधि 1 घंटा।
दूसरा चरण पेपर-II होगा जिसमें विषय-विशेष से जुड़े 50 प्रश्न होंगे, कुल 100 अंक के होंगे, और समय 40 मिनट। दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
तीसरे चरण में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।
यह भर्ती सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू करें।
इसे भी पढ़े