MLA Purnima Sahu: विधायक पूर्णिमा साहू का प्रयास सफल, जमशेदपुर में होगी एनडीआरएफ की स्थाई तैनाती [MLA Purnima Sahu’s efforts successful, NDRF will be permanently deployed in Jamshedpur]

0
19

MLA Purnima Sahu:

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के निरंतर प्रयास रंग लाया है। उनके प्रयासों से ही जमशेदपुर में एनडीआरएफ की स्थाई तैनाती होने जा रही है।

सुवर्णरेखा नदी में 2 किशोरों की डूबने से हुई मौतः

पिठले दिनों पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भुइयांडीह स्थित बाबूडीह घाट, सुवर्णरेखा नदी में 2 किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी। विधायक साहू ने 28 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखकर जिले के नदी घाटों एवं तालाबों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की 24 घंटे सातों दिन उपलब्धता सुनिश्चित करने और आपातकालीन परिस्थितियों में एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की तत्पर तैनाती की मांग की थी।

विधायक पूर्णिमा साहू ने इस पत्र की प्रतिलिपि झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव, सचिव (आपदा प्रबंधन प्रभाग), एनडीआरएफ पटना के कमांडेंट और राज्य आपदा मोचन बल, झारखंड रांची के समादेष्टा को भी भेजी थी, ताकि मामले को राज्यस्तर पर गंभीरता से लिया जा सके। विधायक के प्रयासों और जिला प्रशासन की सक्रियता के फलस्वरूप अब पूर्वी सिंहभूम जिला को एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय स्थायी यूनिट प्राप्त हो गई है, जो किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार रहेगी।

विधायक ने जताया आभारः

विधायक पूर्णिमा साहू ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे जनसुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एनडीआरएफ की स्थायी तैनाती से भविष्य में किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। कहा कि भविष्य में भी मेरा प्रयास हमेशा रहेगा कि जमशेदपुर शहर सुरक्षित और सशक्त बने।

इसे भी पढ़ें

विधायक पूर्णिमा साहू की मांग- झारखंड में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here