Vinay Singh:
रांची। शराब घोटाले के गंभीर आरोपों के बीच फरार चल रहे नेक्सजेन सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी के मालिक विनय कुमार सिंह को रांची की SC-ST विशेष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने संध्या तिर्की द्वारा दायर भूमि विवाद से जुड़ी शिकायत में विनय सिंह के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अब इस मामले में पुलिस उनके खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठा सकेगी।
Vinay Singh:शराब घोटाले की जांच अभी जारी है
हालांकि, शराब घोटाले की जांच अभी जारी है और उस मामले में उनकी गिरफ्तारी का खतरा बना हुआ है। विनय सिंह की ओर से अधिवक्ता अक्षय शर्मा ने कोर्ट में बहस की। मामला 19 जून का है, जब रांची के डिबडीह निवासी संध्या तिर्की ने विनय सिंह समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी 1.30 एकड़ खतियानी जमीन को प्रभावती बीना नूर तिग्गा ने गलत तरीके से बेच दिया। यह जमीन शशि केरकेट्टा और नेक्सजेन के निदेशक विनय सिंह समेत अन्य के व्यावसायिक इस्तेमाल में बताई गई है।
इसे भी पढ़ें