Hera Pheri 3:
मुंबई , एजेंसियां। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पहले जब रावल ने फिल्म छोड़ दी थी, तो फैंस को बड़ा झटका लगा था और मामला कोर्ट तक पहुँच गया था। लेकिन अब परेश रावल ने अपनी वापसी की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस बारे में विस्तार से बात की है और बताया कि कैसे परेश ने फिल्म में वापस लौटने का फैसला लिया।
Hera Pheri 3:प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा
प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा, “परेश रावल ने मुझे फोन किया और कहा कि ‘सर, मैं फिल्म कर रहा हूं। मेरे मन में आपके लिए कभी भी सम्मान के अलावा कुछ नहीं था। मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं और मुझे फिल्म छोड़ने का अफसोस है।’ वह कुछ व्यक्तिगत मुद्दों के कारण फिल्म छोड़ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने मुझसे माफी मांगी और वापसी की इच्छा जाहिर की।”

Hera Pheri 3:प्रियदर्शन ने यह भी बताया
प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ की सफलता का श्रेय तीन मुख्य किरदारों, यानी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को जाता है। उनके अनुसार, “तीनों किरदारों के बिना यह फिल्म अधूरी है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक फ्लाइट में एक डायमंड कारोबारी ने उन्हें कहा था, “अगर परेश रावल वापस नहीं आए तो हम फिल्म नहीं देखेंगे।” पहली ‘हेरा फेरी’ (2000) और ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता था, और अब ‘हेरा फेरी 3’ में फिर से यह तिकड़ी हंसी और मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़े
हेरा फेरी 3’ मामले पर पहली बार बोले अक्षय- ‘मेरे को-स्टार को बेवकूफ बोलना गलत’