IPS officers: झारखंड के 8 IPS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार [8 IPS officers of Jharkhand given additional charge]

0
18

IPS officers:

रांची। झारखंड के आठ आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिन आईपीएस अधिकारियों को अपने पद के अलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है, वे उस पद पर नियमित पदस्थापन होने तक उस पद का भी कार्य देखेंगे।

किन्हें मिला कहां का अतिरिक्त प्रभारः

• जैप 10 कमांडेंट सौरभ जैप 1 कमांडेंट का भी कार्यभार देखेंगे।
• ग्रामीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी को जैप-3 कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार।
• जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता को आईआरबी-1 का भी प्रभार।
• चतरा एसपी सुमित अग्रवाल को आईआरबी-3 की अतिरिक्त जिम्मेदारी।
• गुमला एसपी हरीश बिन जमा आईआरबी-5 का भी दायित्व संभालेंगे।
• गोड्डा एसपी मुकेश कुमार आईआरबी-8 का भी प्रभार संभालेंगे।
• सिटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव को रेल एसपी धनबाद की भी जिम्मेदारी।
• जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग रेल एसपी जमशेदपुर का कार्य भी देखेंगे।

इसे भी पढ़ें

आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here