Meesho IPO:
नई दिल्ली, एजेंसियां। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho अब शेयर बाजार में अपनी एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास गुपचुप तरीके से अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Meesho का लक्ष्य अपने IPO के जरिए 497.30 मिलियन डॉलर (लगभग 4,250 करोड़ रुपये) जुटाने का है। इस IPO में प्राइमरी कैपिटल के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा भी हो सकता है, जिसमें मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी कम करने का प्रयास करेंगे। कंपनी की योजना इस साल सितंबर या अक्टूबर तक IPO लॉन्च करने की है।
Meesho IPO:अमेरिका से भारत में शिफ्ट
Meesho ने हाल ही में अपने हेडक्वॉर्टर को अमेरिका से भारत में शिफ्ट किया है। पहले यह कंपनी एक अमेरिकी यूनिट के रूप में काम कर रही थी, लेकिन अब इसे भारतीय यूनिट के साथ मर्ज कर दिया गया है। इसके बाद से कंपनी ने आईपीओ के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही, कंपनी ने मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी को अपने IPO सलाहकार के रूप में चुना है, जबकि जेपी मॉर्गन भी इस प्रक्रिया में शामिल हो सकता है।
Meesho IPO:Meesho का उद्देश्य
Meesho का उद्देश्य IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत करने, बैकएंड सिस्टम को अपग्रेड करने और छोटे शहरों और गांवों में सेलर सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए करेगा। इस कदम से कंपनी के व्यवसाय को और विस्तार मिलने की उम्मीद है, जिससे निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पैदा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार उछाल, 38,000 करोड़ का बाजार बढ़ा