Birmingham Test: गिल के दोहरे शतक से भारत मजबूत, बर्मिंघम टेस्ट में भारत इंग्लैंड से 510 रन आगे [Gill’s double century strengthens India, India leads England by 510 runs in Birmingham Test]

0
32

Birmingham Test:

Birmingham Test: पहली पारी में इंग्लिश टीम का स्कोर 77/3

बर्मिंघम, एजेंसियां। बर्मिंघम टेस्ट का दूसरा दिन भी भारतीय टीम के नाम रहा। गुरुवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 587 रन बनाए। इतना ही नहीं, दिन का खेल समाप्त होते-होते इंग्लैंड के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा। फिलहाल, टीम 510 रन से पिछड़ रही है। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन पर नाबाद लौटे। बेन डकेट और ओली पोप शून्य पर आउट हुए। जैक क्रॉली 19 रन बनाकर आउट हुए।

शुभमन ने खेली रिकार्ड पारीः

एजबेस्टन स्टेडियम में चल रहे मैच में भारत ने 310/5 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। कप्तान शुभमन गिल 269 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। वे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। उन्होंने विराट कोहली (नाबाद 254 रन) को पीछे छोड़ा। यशस्वी जायसवाल 87 और रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया।

इंग्लैड के वशीर को मिले 3 विकेटः

इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 3 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2 विकेट मिले। ब्रायडन कार्स, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिले।

इसे भी पढ़ें

IND vs ENG: बुमराह, शार्दुल और कृष्णा की जगह कौन लेगा? भारतीय टीम में हो सकती है अहम बदलाव!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here