Speech in Parliament:
घाना, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए भारत-घाना के मजबूत संबंधों और समावेशी विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि घाना का दौरा उनके लिए सौभाग्य की बात है और वह 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं लेकर आए हैं।
Speech in Parliament:पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और घाना की द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने का निर्णय लिया गया है। दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत द्वारा कई देशों को वैक्सीन सप्लाई करने की बात कही और विश्व की वर्तमान चुनौतियों जैसे आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन पर चिंता व्यक्त की।
Speech in Parliament:मोदी ने कहा लोकतंत्र केवल सिस्टम नहीं
मोदी ने घाना की संसद में कहा कि लोकतंत्र केवल सिस्टम नहीं, बल्कि संस्कार है, और दोनों देशों का विकास इसी आधार पर हो रहा है। उन्होंने घाना को ‘सोने की भूमि’ कहा और वहां की गर्मजोशी और ताकत की तारीफ की। पीएम मोदी ने जोर दिया कि लोकतंत्र जितना मजबूत होगा, दुनिया उतनी ही सशक्त होगी। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और वह दुनिया के लिए आशा की किरण बनी हुई है। यह दौरा भारत-अफ्रीका संबंधों को और मजबूत करने तथा BRICS शिखर सम्मेलन की तैयारियों का भी हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें
कौन है निधि तिवारी ? कैसे बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी(PS) ? जानिए