Friday, July 4, 2025

Gold Price: सोने के दामों में फिर बड़ा उछाल, 3 जुलाई 2025 को दिल्ली से मुंबई तक ताजा भाव जारी [Big jump in gold prices again, fresh rates released from Delhi to Mumbai on 3 July 2025]

Gold Price:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सोने और चांदी के भावों में पिछले कुछ दिनों की मंदी के बाद फिर तेजी देखने को मिली है। 3 जुलाई 2025, गुरुवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है, जो एक दिन पहले के 98,410 रुपये से बढ़ा है। वहीं 22 कैरेट सोना 90,660 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा है। चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है, जो अब प्रति किलो 1,09,900 रुपये पर पहुंच गई है। एक दिन पहले यह 1,10,100 रुपये थी।

शहरों के अनुसार सोने के दाम:

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 99,050 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 90,810 रुपये और 18 कैरेट 74,300 रुपये पर बिक रहा है।
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना 98,900 रुपये, 22 कैरेट 90,600 रुपये और 18 कैरेट 74,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा है।
हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 90,710 रुपये, अहमदाबाद और भोपाल में 98,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी की कीमतें दिल्ली से भोपाल तक लगभग 1,09,000 रुपये प्रति किलो हैं।

सोने-चांदी के दामों पर असर डालने वाले कारक:

सोने और चांदी के भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, जो कई कारकों पर निर्भर करता है। इनमें डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती या कमजोरी, कच्चे तेल की कीमतें, सीमा शुल्क नीति और वैश्विक बाजार की स्थिति शामिल हैं। जब विश्व स्तर पर शांति रहती है, तो निवेशक शेयर बाजार की ओर आकर्षित होते हैं। लेकिन यदि राजनीतिक या आर्थिक अस्थिरता होती है, तो सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है, जिससे उनके दाम ऊपर जाते हैं।

इसे भी पढ़ें

सोने और चांदी के दाम में तेजी: गोल्ड का भाव ₹451 बढ़कर ₹76,738 पर पहुंचा चांदी 1346 रुपए महंगी हुई 

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img