Quad’s warning to Pakistan:
नई दिल्ली, एजेंसियां। क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने एक संयुक्त बयान जारी कर सीमा पार आतंकवाद सहित हर तरह के आतंकवाद और हिंसक अतिवाद की कड़ी निंदा की है। यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में आया है, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF ने ली थी।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वॉशिंगटन में कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” भारत की आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रतीक है, और यह दुनिया के लिए स्पष्ट संदेश है कि भारत आतंकियों, उनके मददगारों और फंडिंग करने वालों को बख्शेगा नहीं। क्वाड के संयुक्त बयान में इस आतंकी हमले को अंजाम देने वालों को बिना देरी के न्याय के कटघरे में लाने की अपील की गई है और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से सहयोग की मांग की गई है।
Quad’s warning to Pakistan:पाकिस्तान ने दावा किया कि
पाकिस्तान ने भले ही दावा किया कि उसका नाम नहीं लिया गया, लेकिन जयशंकर ने कहा कि इशारा साफ उसी ओर था। उन्होंने कहा कि भारत अब वैश्विक मंचों पर आतंकवाद की चुनौतियों को मजबूती से उठा रहा है और उसे अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस हमले की निंदा की और आतंकी नेटवर्क को जवाबदेह ठहराने की बात कही है। जयशंकर ने कहा कि 7 मई से चल रहे “ऑपरेशन सिंदूर” का उद्देश्य यही है कि भारत पर हमले करने वालों को सख्त जवाब दिया जाए।
उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ द्विपक्षीय बातचीत में रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और तकनीकी क्षेत्रों पर चर्चा की। साथ ही, रूसी तेल पर प्रस्तावित 500% टैरिफ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत की चिंताओं से अमेरिकी सांसदों को अवगत कराया गया है। कुल मिलाकर, क्वाड का यह रुख पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक दबाव को बढ़ाता है और भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति को अंतरराष्ट्रीय समर्थन देता है।
इसे भी पढ़ें