IND vs ENG second test:
बर्मिंघम, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल सेंचुरी और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों आज भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे।
यशस्वी-करुण की फिफ्टी पार्टनरशिपः
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहले सेशन में केएल राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया। वे 2 ही रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद फिर यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर के साथ 80 रन की पार्टनरशिप कर ली। करुण 31 रन बनाकर आउट हुए।
यशस्वी ने 87 रन बनाएः
यशस्वी जायसवाल ने जोश टंग के ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने पहले टेस्ट में सेंचुरी लगाने के बाद दूसरे टेस्ट में फिफ्टी लगा दी। यशस्वी दूसरे सेशन में 87 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इस सेशन में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भारत का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
पंत और नीतीश नहीं चलेः
तीसरे सेशन में शुभमन गिल ने अपनी 8वीं टेस्ट फिफ्टी पूरी कर ली। हालांकि, उनके सामने ऋषभ पंत 25 और नीतीश कुमार रेड्डी 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-7 पर उतरे रवींद्र जडेजा ने पारी संभाली और शुभमन के साथ 99 रन की पार्टनरशिप कर ली। दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
इंग्लैंड से वोक्स को 2 विकेटः
इंग्लैंड को पारी का पहला विकेट दिलाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। उन्होंने केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजा, दोनों बोल्ड हुए। बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल को कॉट बिहाइंड कराया। वहीं शोएब बशीर ने ऋषभ पंत और ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को पवेलियन भेजा।
इसे भी पढ़ें