Stock Market: सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 83,800 पर पहुंचा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा IT, मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी, बैंकिंग शेयर्स गिरे [Sensex rose 400 points to reach 83,800, Nifty also rose 100 points, IT, metal and auto sectors rose, banking shares fell]

0
20

Stock Market:

मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 3 जुलाई को सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़कर 83,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है ये 25,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी है। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन में गिरावट है।

Stock Market: निफ्टी के 34 शेयरों में तेजीः

निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी, 14 में गिरावट और दो बिना बदलाव के हैं। NSE के IT, मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी है। बैंकिंग शेयरों में मामूली गिरावट है।

इसे भी पढ़ें

Stock market: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here