Foxconn:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में तेजी से अपना विस्तार कर रही एपल कंपनी को बड़ा झटका लगा है। आईफोन के प्रमुख निर्माता Foxconn ने भारत से करीब 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियर और तकनीशियन वापस चीन भेज दिए हैं। इससे भारत में iPhone 17 के उत्पादन को लेकर योजनाएं अधर में आ गई हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो महीनों से चीन के स्टाफ को वापस भेजा जा रहा है और अब केवल दक्षिण भारत के Foxconn प्लांट में ताइवान के कर्मचारी ही काम कर रहे हैं।
भारत और दक्षिण एशिया
चीन की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि भारत और दक्षिण एशिया में आईफोन के उत्पादन से जुड़ी तकनीक और प्रशिक्षित स्टाफ को न भेजा जाए। यह दबाव अमेरिका-चीन के बढ़ते व्यापारिक तनाव का हिस्सा है, जिसमें चीन चाहता है कि आईफोन का उत्पादन भारत में बढ़ने से रोका जाए।अभी भारत में एपल का लगभग 20% उत्पादन हो रहा है और कंपनी की योजना थी कि 2026 के अंत तक अधिकांश फोन भारत में ही बनाए जाएं। लेकिन तकनीकी स्टाफ की कमी के कारण इस लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल होता दिख रहा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी एपल के चीन से भारत में प्रोडक्शन शिफ्ट करने पर आलोचना की थी और कहा था कि एपल को अमेरिका में ही उत्पादन बढ़ाना चाहिए। भारत और चीन के बीच कूटनीतिक रिश्ते भी इस स्थिति को और जटिल बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
एपल के ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में लांच होंगे आईफोन 16 सीरीज के 4 स्मार्टफोन