Govindaraja Swamy temple:
अमरावती, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में स्थित प्रसिद्ध गोविंदराज स्वामी मंदिर के पास एक फोटो फ्रेम मैन्युफैक्चरिंग शॉप में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। यह आग लावण्या फोटो स्टूडियो में लगी, जो एक निजी स्वामित्व वाली दुकान है और स्थानीय देवताओं के फोटो फ्रेम तैयार करने का काम करता है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला दमकल विभाग, नगरपालिका और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, और न ही मंदिर को कोई नुकसान पहुंचा है। पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग लगने की प्राथमिक वजह माना जा रहा है। टीटीडी के मुख्य सतर्कता और सुरक्षा अधिकारी डी. नरसिम्हा किशोर ने बताया कि मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा। साथ ही मंदिर में उपयोग होने वाले रथ को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

डीआईजी एम. रवि प्रकाश ने बताया
अनंतपुर रेंज के डीआईजी एम. रवि प्रकाश ने बताया कि आग स्टूडियो में लगी थी, जो मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है। हालांकि आग काफी विकराल थी, फिर भी प्रशासन की तत्परता के कारण बड़ा नुकसान होने से टाल दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़ें