Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला की रेल मंत्री को चिट्ठी: वंदे भारत ट्रेन में कोच और इंटरनेट सुविधा बढ़ाने की मांग [Omar Abdullah: Omar Abdullah’s letter to Railway Minister: Demand to increase coaches and internet facility in Vande Bharat train]

0
9

Omar Abdullah:

श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की कोच संख्या, फ्रीक्वेंसी (आवृत्ति) और डिजिटल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन सेवा को राज्य में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है और इसे और अधिक प्रभावशाली बनाया जाना जरूरी है।

डिब्बों की संख्या अपर्याप्त, विशेष मौकों पर बढ़ती है भीड़

मुख्यमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे यात्रियों की संख्या के लिहाज से अपर्याप्त हैं, खासकर सप्ताहांत, छुट्टियों और अमरनाथ यात्रा के दौरान। उन्होंने कहा कि चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच बढ़ाने से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी और भीड़ का दबाव कम होगा।

फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर मिलेगा पर्यटकों को लाभ

उमर अब्दुल्ला ने सुझाव दिया कि वंदे भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाए, ताकि ज्यादा यात्रियों को सेवा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस मार्ग की रणनीतिक महत्ता और पर्यटकीय आकर्षण को देखते हुए यह कदम जरूरी है, जिससे स्थानीय यातायात के साथ-साथ पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

समय-सारणी में सुधार और हाई-स्पीड इंटरनेट की मांग

पत्र में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ट्रेन की मौजूदा प्रस्थान और आगमन समय यात्रियों के लिए असुविधाजनक है। उन्होंने सुझाव दिया कि कटरा से प्रस्थान सुबह जल्दी हो और श्रीनगर से वापसी देर शाम, जिससे यात्री एक ही दिन में यात्रा पूरी कर सकें।

इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने वंदे भारत ट्रेन में हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि सुरंगों और पहाड़ी इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की कमजोरी के कारण डिजिटल कनेक्टिविटी प्रभावित होती है, जिसे इंटरनेट सुविधा देकर सुधारा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

उमर अब्दुल्ला ने CM पद की ली शपथ; जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here