Chotanagpur Girls’ School: छोटानागपुर गर्ल्स स्कूल में शिक्षा और कौशल विकास के नए आयाम, रोटरी क्लब ने ली बड़ी जिम्मेदारी [New dimensions of education and skill development in Chotanagpur Girls School, Rotary Club takes big responsibility]

0
29

Chotanagpur Girls’ School:

रांची। थरपखना स्थित छोटानागपुर गर्ल्स प्राइमरी एवं उच्च विद्यालय को रोटरी क्लब ऑफ रांची ने ‘हैप्पी स्कूल’ के रूप में विकसित करने के लिए गोद लिया है। इस पहल के तहत स्कूल को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शुरुआत में कक्षा 2 के लिए 10 नए डेस्क-बेंच और एक अलमारी प्रदान की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय छाबड़ा और राजीव मोदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ राइजिंग

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ राइजिंग के सहयोग से छात्रों के लिए तकनीक, कला, कौशल विकास और सामान्य ज्ञान पर आधारित नियमित कक्षाएं शुरू की गई हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फूड पैकेट्स भी वितरित किए गए।

अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया

विद्यालय के खेल मैदान को बैडमिंटन कोर्ट और फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि ‘हैप्पी स्कूल अभियान’ के तहत बच्चों को बेहतर शिक्षा, संसाधन और स्किल डेवलपमेंट के लिए एक उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. अनिल पांडेय, आस्था बेहल, मुकेश तनेजा, शाहिद पाल, अजय वाधवा, जसदीप, कांता मोदी, प्रकाश सरावगी, भावना तनेजा, रश्मि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल और ऋचा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें

रांची विश्विद्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए : अमन अहमद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here