Vishwambhara:
हैदराबाद, एजेंसियां। चिरंजीवी की 200 करोड़ी फिल्म ‘विश्वंभरा’ में टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय की धमाकेदार एंट्री! साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विश्वंभरा’ का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की रिलीज़ पहले होनी थी, लेकिन VFX काम में देरी के कारण इसे टाल दिया गया है। इस बीच फिल्म में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जो फैन्स के लिए खास खबर है।
स्पेशल डांस नंबर में शामिल होंगी मौनी रॉय
बताया जा रहा है कि ‘विश्वंभरा’ में एक स्पेशल डांस नंबर के लिए टीवी की ‘नागिन’ यानी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय को फाइनल किया गया है। मौनी रॉय ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नेगेटिव रोल निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं। वहीं, संजय दत्त के साथ उनकी फिल्म ‘द भूतनी’ भी हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनका भूतनी वाला अंदाज खूब पसंद किया गया।

रणबीर कपूर और संजय दत्त के साथ काम का अनुभव
मौनी रॉय ने बॉलीवुड में अपनी पहचान खासतौर से रणबीर कपूर और संजय दत्त जैसी बड़ी हस्तियों के साथ काम कर बनाई है। अब वह चिरंजीवी की फिल्म में भी अपने दमदार डांस और अभिनय से धमाल मचाने वाली हैं।
‘विश्वंभरा’ की रिलीज़ में देरी
फिलहाल फिल्म ‘विश्वंभरा’ की रिलीज़ डेट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2026 की गर्मियों तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ तृषा कृष्णन, कुणाल कपूर, अशिका रंगनाथ, ईशा चावला जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
फैंस के लिए बड़ी खुशी
मौनी रॉय की इस फिल्म में एंट्री से फैंस में खासा उत्साह है। एक्ट्रेस की ग्लैमरस और दमदार पर्सनैलिटी ने इस फिल्म की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
इसे भी पढ़े
Sitare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ने ‘रेड 2’ को टक्कर दी, ‘छावा’ के करीब पहुंचने की तैयारी