Metro In Dino: Cinema is Healing: ‘Metro In Dino’ से सीखी जा सकती है रिश्तों की नई परिभाषा” [Cinema is Healing: A new definition of relationships can be learned from ‘Metro In Dino'”]

0
25

Metro In Dino:

मुंबई, एजेंसियां। अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनो 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म रिश्तों के उलझे तारों को सुलझाने का काम करती है। लाइफ इन ए मेट्रो के 17 साल बाद आई इस फिल्म में भी कई कहानियां एक साथ चलती हैं, जो अलग-अलग उम्र और सोच वाले किरदारों के ज़रिए रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाती है।

क्या है कहानी ?

फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शादीशुदा कपल हैं जो रिश्तों में बोर हो चुके हैं। उनकी बेटी अपनी लैंगिक पहचान को लेकर उलझन में है। दूसरी ओर, अली फजल और फातिमा सना लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और करियर व प्यार के बीच झूल रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर एक बेफिक्र लड़के की भूमिका में हैं, जबकि सारा अली खान एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो अपने बॉस की प्रताड़ना और प्रेमी की उपेक्षा से जूझ रही है। नीना गुप्ता और अनुपम खेर की जोड़ी बुजुर्ग रिश्तों की गरिमा को दर्शाती है।

फिल्म का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन बेहद संजीदगी से किया गया है। अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग दिल को छूती है और हर किरदार जीवंत लगता है। फिल्म ज्ञान नहीं देती, बल्कि संवेदनाओं के ज़रिए दर्शक को समझाती है कि हर उम्र में रिश्ते मायने रखते हैं। प्रीतम का म्यूज़िक कहानी में आत्मा की तरह घुलता है और गुलज़ार के शब्दों की तरह असर करता है।

अभिनय की बात करें तो सभी कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, सारा, आदित्य रॉय कपूर से लेकर चाइल्ड एक्टर्स तक सभी ने फिल्म को जीवंत बना दिया है।मेट्रो इन दिनो एक ‘हीलिंग सिनेमा’ है, जो रिश्तों की गहराइयों को सुकून से छूता है।

इसे भी पढ़ें

Kannappa: कन्नप्पा ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, पहले वीकेंड में की ₹23.75 करोड़ की कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here