Friday, July 4, 2025

Elon Musk:एलन मस्क ने फिर दी ट्रंप को धमकी, अमेरिका में मच गया हड़कंप [Elon Musk again threatens Trump, there is panic in America]

Elon Musk:

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ (One Big Beautiful Bill) को लेकर जबरदस्त तनातनी देखने को मिल रही है। यह बिल मंगलवार को अमेरिकी सीनेट में पारित हो गया और अब इसे प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेंजेंटेटिव्स) में भेजा जाएगा।

यह वही बिल है, जिसकी वजह से कुछ समय पहले ट्रंप और मस्क के बीच विवाद हुआ था, जो अब फिर से उभर कर सामने आ गया है।

Elon Musk:क्या है इस बिल मेः

बिल में टैक्स छूट और खर्च में कटौती से जुड़े प्रावधान हैं, जिन पर दोनों की राय अलग-अलग है।

Elon Musk:मस्क ने दी ‘अमेरिका पार्टी’ की चेतावनीः

एलन मस्क ने इस बिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि, “अगर यह पागलपन से भरा खर्च वाला बिल पास होता है, तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ की शुरुआत कर दी जाएगी।” मस्क ने आगे कहा कि देश को अब डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के विकल्प की जरूरत है, ताकि आम नागरिकों की असली आवाज बन सके।

Elon Musk:ट्रंप का मस्क पर पलटवार, ‘सब्सिडी के बिना दुकान बंद हो जाती’

डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि वे इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सब्सिडी के हमेशा खिलाफ रहे हैं और अमेरिका के नागरिकों को ईवी खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर लिखा, “इतिहास में अभी तक किसी को भी एलन मस्क से ज्यादा सरकारी सब्सिडी नहीं मिली है। अगर सब्सिडी न मिलती तो उन्हें अपनी दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ता।”

Elon Musk:मस्क के डिपोर्टेशन पर ट्रंप का इशाराः

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे एलन मस्क को डिपोर्ट करने पर विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। ट्रंप ने कहा, “हमें इस पर विचार करना होगा। हो सकता है हमें ‘DOGE’ को इसमें शामिल करना पड़े। DOGE एक राक्षस है जिसे मस्क को खा जाना चाहिए। क्या ये भयानक नहीं होगा?”

ट्रंप ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर मस्क न हों तो “न कोई रॉकेट लॉन्च होगा, न कोई सैटेलाइट, न ही इलेक्ट्रिक कार बनाई जाएगी और अमेरिका बहुत सारा पैसा बचा लेगा।”

Elon Musk:क्यों है मस्क को बिल से ऐतराज?

एलन मस्क का मानना है कि यह बिल अमेरिका की उभरती टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि इससे नौकरियां खत्म होंगी और इनोवेशन रुक जाएगा। मस्क ने सीनेट में वोट करने वाले रिपब्लिकन नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि जो नेता सरकार के खर्च को कम करने का दावा करते थे, वही अब इतिहास की सबसे बड़ी कर्ज वृद्धि पर सहमति जता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Donald Trump: ट्रम्प बोले-सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, दुकान बंद हो जाएगी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

बिरसा जैविक उद्यान में शेर शशांक की मौत [Lion Shashank dies in Birsa Biological Park]

Birsa Biological Park: रांची। रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img