Sitare Zameen Par:
मुंबई, एजेंसियां। आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और रिलीज के 11वें दिन इसकी कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 88.49 करोड़ रुपये और दूसरे वीकेंड में 33.98 करोड़ रुपये कमाए, जिससे 10 दिनों में कुल कमाई 122.47 करोड़ रुपये हो गई। 11वें दिन शाम 6:05 बजे तक फिल्म ने 1.74 करोड़ रुपये और जोड़े, जिससे टोटल घरेलू कलेक्शन 124.39 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ रुपये था और वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 198 करोड़ रुपये के करीब है। घरेलू कमाई जोड़ने पर यह आंकड़ा 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जिससे यह इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
Sitare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’
‘सितारे जमीन पर’ ने ‘सिकंदर’ और ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ते हुए ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘रेड 2’ के बाद चौथा स्थान हासिल किया है। अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने कुल 173.05 करोड़ रुपये कमाए थे, और ‘सितारे जमीन पर‘ अब उससे करीब 40 करोड़ रुपये दूर है। अगर यह कमाई जारी रही, तो यह ‘रेड 2’ को पीछे छोड़ते हुए साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी। साथ ही, यह सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ (601.54 करोड़ रुपये) के नजदीक पहुंचते हुए तीसरे नंबर पर आ जाएगी। वहीं, ‘हाउसफुल 5’ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी हुई है, जिसने करीब 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इस तरह ‘सितारे जमीन पर’ ने अपनी कहानी और कंटेंट के दम पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है और बड़े बजट की फिल्मों को टक्कर देते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इसे भी पढ़े