Liquor Shop in Ranchi: आज से झारखंड की 25% दुकानों पर नहीं बिकेगी शराब, होगा ऑडिट [From today, liquor will not be sold at 25% shops in Jharkhand, audit will be done]

0
30

Liquor Shop in Ranchi:

रांची। एक जुलाई से राज्य में सभी खुदरा दुकानों पर शराब की बिक्री नहीं होगी। जिन खुदरा दुकानों का उत्पाद विभाग द्वारा ऑडिट और टेकओवर-हैंडओवर का काम किया जाएगा, वहां यह प्रक्रिया पूरी होने तक शराब की खुदरा बिक्री बंद रहेगी। राज्य में शराब की लगभग 1430 दुकानें हैं। जिन दुकानों का ऑडिट शुरू होगा, वहां ऑडिट की प्रक्रिया पूरी होने तक शराब की बिक्री बंद रहेगी। ऑडिट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उत्पाद विभाग द्वारा खुदरा दुकानों पर शराब की बिक्री संबंधी निर्देश जारी किए जाएंगे। विभाग के मुताबिक प्लेसमेंट एजेंसियों को 30 जून या अगली व्यवस्था होने तक शराब की खुदरा बिक्री की जिम्मेदारी दी गयी थी। इसलिए एक जुलाई से अगले कुछ और दिनों तक प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा शराब की खुदरा बिक्री की जा सकेगी।

Liquor Shop in Ranchi:अभी टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीः

झारखंड सरकार ने नयी उत्पाद नीति में अब शराब की खुदरा बिक्री निजी हाथों में देने का फैसला किया है। लेकिन, निजी हाथों में खुदरा बिक्री की जिम्मेदारी देने के लिए अभी टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इसमें कम से कम दो माह का समय लग सकता है। इसलिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने तक उत्पाद विभाग खुद शराब की बिक्री करेगा। उत्पाद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पांच जुलाई तक पूरे राज्य में ऑडिट सह भौतिक सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Fake liquor:सिकिदरी से 600 पेटी नकली शराब बरामद, 5 आरोपी हिरासत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here