BRICS summit:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से आठ दिनों के लिए पांच देशों का दौरा करेंगे, जिसकी शुरुआत घाना से होगी। यह 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला घाना दौरा होगा। इस दौरे के दौरान वे घाना के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे, संसद को संबोधित करेंगे और वहां के भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
दूसरे देशों में प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। ब्राजील में वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी।
BRICS summit: PM मोदी के दौरे का विस्तृत शेड्यूल:
घाना (2-3 जुलाई): मोदी की पहली घाना यात्रा, आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग पर बातचीत।
त्रिनिदाद-टोबैगो (3-4 जुलाई): राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात, संसद को संबोधित।
अर्जेंटीना (4-5 जुलाई): राष्ट्रपति जेवियर माइली से द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा, कृषि और ऊर्जा जैसे विषयों पर चर्चा।
ब्राजील (5-8 जुलाई): 17वें ब्रिक्स समिट में हिस्सा, रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत।
नामीबिया (9 जुलाई): राष्ट्रपति से मुलाकात, पहले राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि, संसद को संबोधित।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे का उद्देश्य ब्रिक्स समिट में भागीदारी के साथ-साथ इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है। नामीबिया की खनिज संपदा और अफ्रीकी क्षेत्र में भारत की भागीदारी भी चर्चा का हिस्सा रहेगी।
इसे भी पढ़ें