Bihar elections:
रांची। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I.A. में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी झामुमो को कोई सीट नहीं दी गयी है। इससे झामुमो नाराज है और पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह हर हाल में बिहार में चुनाव लड़ेगी। पार्टी बिहार में 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
Bihar elections:JMM की अनदेखी की गईः
I.N.D.I.A. की पटना और अन्य बैठकों में झामुमो को आमंत्रित तक नहीं किया गया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी के केंद्रीय महासचिव मनोज पांडेय ने कहा, ”हमारा बिहार में जनाधार है और हम वहां हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। हमने पहले ही राजद को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है। गठबंधन में हमें जगह मिले या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता।” झामुमो नेताओं का कहना है कि जब झारखंड में गठबंधन धर्म निभाया गया और राजद के एकमात्र विधायक को सरकार में मंत्री बनाया गया, तो अब बिहार में उन्हें नजरअंदाज करना उचित नहीं है। पार्टी ने साफ कहा है कि बिहार में चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
Bihar elections:लोकसभा चुनाव के आधार पर सीटों का बंटवाराः
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के फार्मूले को ही आधार बनाकर विधानसभा सीटों का बंटवारा किया जा रहा है। इस फॉर्मूले के अनुसार राजद को 138 सीटें, कांग्रेस को 54 सीटें, भाकपा, माले और माकपा को 30 सीटें, वीआईपी को 18 सीटें और अगर रालोजपा गठबंधन में शामिल हुए तो उन्हें 3 सीटें दी जाएंगी। फॉर्मूला में यह भी प्रावधान है कि गठबंधन में शामिल दलों की ताकत और उम्मीदवारों के आधार पर करीब 5% सीटों पर बदलाव हो सकता है। पहले चरण में सभी दलों की सबसे मजबूत सीटों पर विचार होगा। जिन सीटों को लेकर सहमति नहीं बनेगी, वहां उम्मीदवार की राजनीतिक हैसियत के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें