Donald Trump: ट्रम्प बोले- मैंने खामेनेई को भयानक मौत से बचाया, उनका इजराइल के खिलाफ जीत का दावा झूठाईरान की सेना, इकोनॉमी और भविष्य बर्बाद है [Trump said- I saved Khamenei from a terrible death, his claim of victory against Israel is false, Iran’s army, economy and future are ruined]

0
38

Donald Trump:

तेहरान, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के उस दावे को झूठा करार दिया, जिसमें उन्होंने इजराइल के खिलाफ जंग में जीत की ऐलान किया था।
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा, ‘मैंने खामेनेई को एक भयानक और अपमानजनक मौत से बचाया। मुझे यह भी उम्मीद नहीं है कि वे मुझे शुक्रिया कहेंगे।’

Donald Trump: उन्हें खामेनेई के ठिकाने का पता थाः

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि वह खामेनेई के ठिकाने से वाकिफ थे, लेकिन उन्होंने इजराइल और अमेरिकी सेना को उनकी हत्या से रोका, जिससे उनकी जान बच गई।

Donald Trump: ईरान गुस्सा और दुश्मनी दिखा रहाः

उन्होंने आगे कहा, ‘ईरान ग्लोबल सिस्टम में शामिल होने की जगह गुस्सा और दुश्मनी दिखा रहा है, जिसकी वजह से उनकी सेना, इकोनॉमी और भविष्य बर्बाद हो चुका है।’

इसे भी पढ़ें

Donald Trump: नाटो समिट में ट्रम्प बोले- ईरान बहादुरी से जंग लड़ा, उसे नुकसान से उबरने की जरूरत, इसलिए तेल बेचने से नहीं रोकूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here